By: Aajtak.in
मिलन की जल्दी है... गाने पर लड़की ने किया फ्लाइट के अंदर डांस, VIDEO
दिल्ली मेट्रो के बाद अब फ्लाइट में डांस करती एक लड़की का वीडियो सामने आया है.
इसमें लड़की शाहिद कपूर की फिल्म 'विवाह' के 'मिलन की जल्दी है' गाने पर डांस करते नजर आ रही है.
जिस वक्त लड़की फ्लाइट के अंदर डांस कर रही होती है, दूसरे पैसेंजर उसे देख रहे होते हैं.
वीडियो को शीबा खान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. इसे अब तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो को 5 लाख से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी मिले हैं. एक यूजर ने लिखा- प्लेन का टिकट लेकर कौन डांस करता है.
दूसरे ने लिखा- ट्रेन, मेट्रो के बाद फ्लाइट में भी रील्स का चलन शुरू. तीसरे यूजर ने कहा- डांस के लिए दूसरों का रास्ता तो मत रोको.
एक अन्य यूजर ने कहा- कॉन्फिडेंस तो देखो. एक और यूजर ने लिखा- पॉपुलर होने के लिए लोग हर हथकंडे अपना रहे.
शीबा (Shiba khan) ने इंस्टाग्राम पर खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है. यहां उनके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
उनके कई वीडियोज को मिलियन में व्यूज मिले हैं. शीबा की फोटोज पर भी हजारों लाइक्स आते हैं.
(Credit: Shiba khan/Instagram)