सोफे से बना ली कार... टैलेंट देख हैरान हुए लोग- VIDEO वायरल

Credit- X/@anandmahindra

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जो लोगों को काफी हैरान कर रहा है.

इसमें आप दे सकते हैं कि दो शख्स एक सोफे पर बैठे हैं. उन्होंने इसे एक वाहन में तब्दील कर दिया है. वो इसे गाड़ी की तरह ही चला रहे हैं.

बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है. इसमें उन्होंने सोफे को कार बनाने वाले इन लोगों की तारीफ की है.

उन्होंने कहा, 'सिर्फ फन प्रोजेक्ट है? हां, लेकिन इसमें दिख रहे जुनून और इंजीनियरिंग की कोशिश को देखिए.'

वो आगे लिखते हैं, 'अगर किसी देश को ऑटोमोबाइल में दिग्गज बनना है तो उसे ऐसे कई 'गेराज' आविष्कारकों की जरूरत है.'

महिंद्रा ने लिखा, 'हैप्पी ड्राइविंग किड्स और जब आप इसे रजिस्टर कराने के लिए चलाएंगे, तब मैं भारत में आरटीओ इंस्पेक्टर के चेहरे के भाव देखना चाहूंगा.'

ये वीडियो पहली बार तीन साल पहले यूट्यूब चैनल Mekdev से शेयर किया गया था. इसके डिस्क्रिप्शन में कहा गया कि दोनों शख्स ने सोफे का CAD मॉडल बनाकर काम करना शुरू किया था.

इसमें ये भी बताया गया कि ये सोफा कम कार आखिर कैसे काम करता है. और इसे किस तरह से बनाया गया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

शेयर किए जाने के बाद से अभी तक वीडियो को 4.85 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे करीब 9 हजार लोगों ने लाइक भी किया है.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मैं देखना चाहता हूं, जब वो इसे हिमाचल की पहाड़ियों पर चलाएंगे.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सोफा कम बेड के बाद सोफा कम कार.' तीसरे यूजर का कहना है, 'यहां तक कि गाय भी हैरान रह गईं.'