न उम्र की सीमा हो... 29 साल की लड़की को 75 साल के बुजुर्ग से हुआ LOVE, बताई वजह

Credit- fabiennelaferriere/Instagram

कनाडा का रहने वाला ये कपल सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इनकी उम्र है.

लड़की की उम्र 29 साल है. जबकि उसका बॉयफ्रेंड 75 साल का है. दोनों की उम्र में 46 साल का फासला है. लोग फैबिएन लाफेरियेर को काफी ट्रोल करते हैं.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, लोग उन्हें गोल्ड डिगर बोलते हैं. कहते हैं कि वह अपने बॉयफ्रेंड डेनिस के मरने का इंतजार कर रही हैं, ताकि उसका पैसा हड़प सकें.

पेशे से प्रेजेंटर और मॉडल फैबिएन की ये अनोखी प्रेम कहानी एक चैरिटी इवेंट से शुरू हुई थी. जो बच्चों के लिए था. उन्होंने यहां डेनिस से शाम ढलने तक बातें कीं. 

फैबिएन इस इवेंट की मेन स्पीकर थीं. यहां वो कई मेहमानों से मिलीं, जिनमें पूर्व बिजनेसमैन डेनिस भी शामिल थे. डेनिस ने उन्हें अपना नंबर दिया.

उन्होंने एक शो में इस मसले पर कहा, 'मैंने हां नहीं कहा था लेकिन मैंने न भी नहीं कहा था. मैंने बस उनका नंबर लेने का फैसला लिया.'

वो कहती हैं कि उन्हें डेनिस से इसलिए प्यार हुआ, क्योंकि वो बाकी लोगों से अलग लगे. डेनिस भी बीते 22 साल से युवा महिलाओं को डेट कर रहे हैं.

फैबिएन अब अपने बॉयफ्रेंड के साथ फेसबुक लाइव करती हैं. टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वीडियो शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कपल की तस्वीरें भी हैं.

दोनों ही अपने करियर में काफी सफल हैं. लेकिन फिर भी लोग फैबिएन के लिए कहते हैं कि वो पैसों के लिए डेनिस के साथ हैं. जबकि डेनिस कहते हैं कि फैबिएन सारा खर्च अपने पैसों से करती हैं.