उम्र तो बस एक नंबर है... बिकिनी पहनने पर हुई ट्रोल तो 53 साल की महिला ने दिया ये जवाब! PHOTOS 

उम्र तो बस एक नंबर है... बिकिनी पहनने पर हुई ट्रोल तो 53 साल की महिला ने दिया ये जवाब! PHOTOS 

Pic- Marce Pazmino/Insta

53 साल की एक महिला को बिकिनी में फोटोज शेयर करने के कारण ट्रोल किया गया. 

ऐसे में अब महिला ने ट्रोल को करारा जवाब दिया है. उसने कहा- कुछ लोगों को मेरी फिजिकल अपीयरेंस पसंद नहीं आती. 

अमेरिका में रहने वाली दो बच्चों की मां मार्से पाजमिनो कहती हैं- उम्र महज नंबर है. अपनी लाइफ को एन्जॉय कीजिए और ट्रोल को इग्नोर कीजिए. 

दरअसल, पाजमिनो 53 की उम्र में भी काफी यंग दिखती हैं. लोग उनकी फोटोज देखकर धोखा खा जाते हैं.

सोशल मीडिया पर वो अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं. जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. 

ट्रोल से बेपरवाह पाजमिनो कभी बिकिनी में नजर आती हैं तो कभी मिनी स्कर्ट में. इंस्टाग्राम पर उनको 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

पाजमिनो ने इंस्टाग्राम बायो में उन्होंने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है. वो कहती हैं- हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज मेरी फिट बॉडी का राज है.