युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम लेकर आई है.
केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा की. जिसके तहत युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती किया जाएगा.
इस दौरान पहले साल 30,000/- से लेकर चौथे साल 40,000/- तक का वेतन अग्निवीरों को दिया जाएगा. इसके अलावा जोखिम, राशन,वर्दी और उपयुक्त यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा.
4 साल के बाद आयकर से मुक्त 10.4 लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित ब्याज का भी लाभ मिलेगा. 4 वर्ष का टेन्योर पूरा करने के बाद उम्मीदवार अन्य सामान्य नौकरियां कर सकेंगे.
4 साल के बाद उम्मीदवार रेगुलर कैडर के लिए वॉलेंटियर भी कर सकेंगे. सेना में पद रिक्त होने पर मेरिट के अधार पर अग्निवीरों को पर्मानेंट भर्ती भी दी जाएगी.
4 साल के बाद उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इस दौरान प्राप्त ट्रेनिंग और दूसरे स्किल्स का प्रयोग उम्मीदवार अन्य नौकरियां पाने के लिए भी कर सकेंगे.
आवेदकों की आयु साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए. चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अगर अग्निवीर शहीद हो जाता है, तो परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा.
वहीं, अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा.