40 हजार सैलरी, 11 लाख की सेवा निधि, ऐसी है अग्निपथ स्कीम

8 February, 2022

युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ स्‍कीम लेकर आई है.

Pic Credit: urf7i/instagram

केन्‍द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्‍कीम की घोषणा की. जिसके तहत युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्‍त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती किया जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस दौरान पहले साल 30,000/- से लेकर चौथे साल 40,000/- तक का वेतन अग्निवीरों को दिया जाएगा. इसके अलावा जोखिम, राशन,वर्दी और उपयुक्‍त यात्रा भत्‍ता भी दिया जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

4 साल के बाद आयकर से मुक्‍त 10.4 लाख की संयुक्‍त निधि और उपार्जित ब्‍याज का भी लाभ मिलेगा. 4 वर्ष का टेन्‍योर पूरा करने के बाद उम्‍मीदवार अन्‍य सामान्‍य नौकरियां कर सकेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

4 साल के बाद उम्‍मीदवार रेगुलर कैडर के लिए वॉलेंटियर भी कर सकेंगे. सेना में पद रिक्‍त होने पर मेरिट के अधार पर अग्निवीरों को पर्मानेंट भर्ती भी दी जाएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

4 साल के बाद उम्‍मीदवारों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इस दौरान प्राप्‍त ट्रेनिंग और दूसरे स्किल्‍स का प्रयोग उम्‍मीदवार अन्‍य नौकरियां पाने के लिए भी कर सकेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आवेदकों की आयु साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए. चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर अग्निवीर शहीद हो जाता है, तो परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं, अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी. इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More