मां दे रही थी एग्जाम, बाहर बच्चे को संभाल रही थी महिला कॉन्स्टेबल, PHOTOS 

Credit: Ahmedabad Police

सोशल मीडिया पर एक महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीर वायरल हो रही है. इसे अहमदाबाद पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया है. 

इस तस्वीर में महिला कॉन्स्टेबल एक बच्चे को गोद में लेकर दुलार करती नजर आ रही हैं. 

इस बच्चे की मां गुजरात हाईकोर्ट की चपरासी भर्ती का एग्जाम दे रही थी. एग्जाम सेंटर के बाहर कॉन्स्टेबल ने उसके बच्चे का ख्याल रखा. 

बताया गया कि एग्जाम शुरू होने वाला था, तभी महिला सेंटर पहुंची. इस दौरान उसका 6 महीने का बेटा लगातार रो रहा था.

ये देखकर कॉन्स्टेबल दया बेन ने महिला से कहा कि आप एग्जाम दीजिए, मैं बच्चे का ख्याल रखूंगी.

दया बेन ने एग्जाम सेंटर की सुरक्षा के साथ-साथ बच्चे की देखभाल भी की. 

यूजर्स महिला कॉन्स्टेबल की इस दरियादिली के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने कहा- सैल्यूट है कॉन्स्टेबल दया बेन को. दूसरे ने लिखा- गुड वर्क. तीसरे ने कहा- दया बेन ने दिल जीत लिया.