2025 को लेकर हुई हैं ये भविष्यवाणी, जो वाकई डरा देने वाली हैं!

29 Dec 2024

Credit:Meta AI

एथोस सैलोमे, जिन्हें 'लिविंग नास्त्रेदमस' कहा जाता है, ने 2025 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की हैं, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

साल 2025 में क्या होगा?

Credit-@athos_salome

सलोमे के मुताबिक, गुप्त लैब्स में ऐसा इंसान तैयार हो रहा है जो ताकतवर, तेज़-तर्रार और बीमारियों से लड़ने में सक्षम होगा.

'परफेक्ट' इंसान बनेगा हकीकत

CreditMeta AI

2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपनी हदें पार करेगा. सलोमे का कहना है कि यह तकनीक खुद के फैसले लेने लगेगी, जिससे बड़ी घटनाएं होंगी.

AI का बेकाबू होना तय

CreditMeta AI

सरकारें मंगल पर जीवन या अंतरिक्ष में सभ्यताओं के सबूत पेश कर सकती हैं. एलियंस की मौजूदगी पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा होगा.

एलियंस की सच आएगा सामने

CreditMeta AI

वैश्विक ऊर्जा संकट जानबूझकर रचा जाएगा. शून्य-बिंदु ऊर्जा के जनरेटर छिपे रहेंगे, जिससे आम जनता को प्रभावित किया जाएगा.

 ऊर्जा संकट की साजिश

CreditMeta AI

इम्प्लांटेबल चिप्स को 'जनता की भलाई' के नाम पर लाया जाएगा, लेकिन असल मकसद लोगों की निगरानी करना होगा.

चिप्स से होगा निगरानी का खेल

CreditMeta AI

भू-इंजीनियरिंग से ऐसी आपदाएं आएंगी, जो पहले कभी नहीं देखी गईं. सूखा और तूफान उन जगहों पर होंगे, जहां उनकी कल्पना भी नहीं थी.

जलवायु पर प्रयोग लाएंगे तबाही

CreditMeta AI

भूमिगत ठिकानों और गुप्त हथियारों पर से पर्दा उठेगा. सरकारों का नियंत्रण और उनके इरादों पर सवाल खड़े होंगे.

गुप्त सैन्य ऑपरेशन का भंडाफोड़

CreditMeta AI

अमेरिका, रूस और चीन जैसे देश एलियंस से जुड़ी जानकारी छिपा सकते हैं. यह चुप्पी वैश्विक विवाद को जन्म दे सकती है.

एलियंस पर रणनीतिक चुप्पी

CreditMeta AI

क्लोनिंग और आनुवंशिक प्रयोग इंसानों को पूरी तरह बदल देंगे. नई तकनीक मानव विकास में बड़ी भूमिका निभाएगी.

तकनीक इंसानों को बदलेगी

CreditMeta AI

सलोमे ने इससे पहले भी कई बड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की है, जैसे कि COVID-19 का प्रकोप, एलन मस्क का ट्विटर खरीदना और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन. अब उनकी नजरें 2025 पर हैं.

क्या ये भविष्यवाणियां सच होंगी?