इंस्टाग्राम मॉडल विक्टोरिया मेरलानो पर आरोप है कि उसने जेल में बंद अपनी मां को फरार होने में मदद की.
आरोप है कि विक्टोरिया ने सुरक्षा गार्ड को अपनी खूबसूरती से उलझाए रखा, उधर दूसरी ओर मां फरार हो गई.
कोलम्बियाई मूल की मॉडल विक्टोरिया मेरलानो ने कथित तौर पर अपनी मां को जेल से भगाने की साजिश रची.
सुनवाई के दौरान मॉडल पर आरोप लगा कि उसने पूर्व सीनेटर ऐडा मेरलानो रेबोलेडो को जेल से भागने में मदद की.
रिपोर्ट के मुताबिक, रेबोलेडो जेल की तीसरी मंजिल की खिड़की से बाहर निकलीं और रस्सी से उतरकर फरार हो गई.
मेरलानो रेबोलेडो को अवैध हथियार रखने, मतदाता से धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारियों ने दोषी पाया था.
रेबोलेडो को उनकी चुनावी जीत के छह महीने के भीतर 15 साल जेल की सजा हुई, लेकिन दो हफ्ते बाद ही वह फरार हो गईं.
सीनेटर की बेटी विक्टोरिया मेरलानो पर मां को जेल से भगाने का प्लान बनाने और उसे अंजाम देने का आरोप लगा था.
खबरों के मुताबिक, मॉडल को जेल ब्रेक का मौका तब मिला जब उसकी मां रेबोलेडो के लिए एक डॉक्टर की नियुक्ति हुई.
विक्टोरिया के साथ जेल प्रहरी और ड्राइवर भी थे जो डॉक्टर के दफ्तर में थे, लेकिन सिर्फ मॉडल ने जेल के अंदर प्रवेश किया.
जेल के जांच कक्ष में रेबोलेडो अकेली थी और उसी दौरान बेटी ने भागने में मदद की. उनके भागने की घटना कैमरे में कैद हो गई.
हालांकि मॉडल जमानत पर हैं और लाखों फॉलोअर्स के लिए लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं.