pexels meruyert gonullu 7500155ITG 1743494718159

एयर होस्टेस ने टूथब्रश को लेकर कही ये बात- होटल में जाएं तो ये जरूर करें

AT SVG latest 1

01 April 2025

pexels suhel vba 1749662 3659683ITG 1743494735179

एक एयर होस्टेस ने होटल में ठहरने वाले यात्रियों को ऐसी सलाह दी, जो चौंकाने वाली है. उन्होंने अक्सर होटल में रुकने वाले लोगों को उनके टूथब्रश को लेकर ये काम करने को कहा.

Credit: Pexels

pexels pixabay 271639 1ITG 1743494723623

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेन्टीना की एयर होस्टेस बार्बीबैक ला अजाफटा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर होटल में रुकने वाले अपने फॉलोअर्स को एक जरूरी सलाह दी.

Credit: Pexels

pexels suhel vba 1749662 3659683ITG 1743494735179

एयर होस्टेस ने बताया कि होटल के कमरे में जाने के बाद हम कई तरह से उसकी जांच करते हैं और एहतियात बरतते हैं.

Credit: Pexels

pexels rrojasfoto 3588229ITG 1743494729036

ऐसे में एक नॉर्मल सी बात है, जिसपर लोगों का ध्यान नहीं जाता है. उन्होंने कहा कि वहां हमें अपने ब्रश को अलमारी के सेफ में छुपाकर रखने की जरूरत होती है.

Credit: Pexels

pexels marcus aurelius 9788542ITG 1743494710941

उन्होंने कहा कि हम अपने मुंह में जाने वाली किसी भी चीज के साथ कोई जोखिम नहीं लेते हैं. इसलिए कई लोग अपने ब्रश को भी होटल के कमरों में छिपाकर रखते हैं.

Credit: Pexels

pexels rrojasfoto 3588229ITG 1743494729036

उनके इस चौंकाने वाली सलाह ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया कि आखिर ऐसा क्यों करना चाहिए?

Credit: Pexels

pexels pietrozj 65055ITG 1743494720990

उन्होंने कहा कि हममें से कई लोग अपने टूथब्रश, दवाइयां और स्वच्छता संबंधी उत्पाद होटल की तिजोरी में रखते हैं. हमें सिर्फ चोरी का डर नहीं होता.

Credit: Pexels

pexels shvetsa 4045700ITG 1743494731818

कई बार होटल स्टाफ द्वारा मेहमानों के टूथब्रश का कई तरह से इस्तेमाल भी कर लिया जाता है. एयर होस्टेस ने बताया कि पिछले अप्रैल में लास वेगास के एक होटल में ऐसा ही कुछ हुआ था.

Credit: Pexels

pexels cottonbro 3737592ITG 1743494701802

एक गेस्ट के टूथब्रश का इस्तेमाल हाउसकीपिंग स्टाफ ने कथित तौर पर उनका कमरा साफ करने के लिए किया था.

Credit: Pexels