5 November 2024
एक एयर होस्टेस की जिंदगी कैसी होती? ये जानने में को लोगों में काफी दिलचस्पी होती है. आमतौर पर उनके जॉब को ग्लैमरस माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्हें कैसे ट्रेंड किया जाता है. यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
अक्सर फ्लाइट में एयर होस्टेस यात्रियों की मदद करती दिखाई देती हैं. वह लोगों की जरूरत की चीजें उन्हें उपलब्ध कराती हैं. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
एयर होस्टेस का काम सिर्फ इतना नहीं होता है, जो हम देखते हैं. यह तो सामान्य स्थिति में उनकी भूमिका होती है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
जान लें कि आपातकालीन हर हालात के लिए एयर होस्टेस को तैयार किया जाता है. चाहे हो मेडिकल इमरजेंसी हो या फिर कोई आतंकी हमले या दुर्घटना जैसी घटना. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
इसके लिए एयर होस्टेस को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें उन्हें लोगों को लाइफ सपोर्ट से जुड़ी सेवा देने का काम सिखाया जाता है. इसमें लोगों को इमरजेंसी लैंडिंग में नीचे उतारना आदि सिखाया जाता है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
इन सब के अलावा आतंकी हमले या हाईजैक जैसी स्थिति में भी धैर्य के साथ बने रहने की और विपरित हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
एयर होस्टेस को ट्रेनिंग में बम तक डिफ्यूज करना सिखाया जाता है. अगर ऐसी स्थिति आ जाए तो एक एयर होस्टेस फ्लाइट में बम भी डिफ्यूज कर सकती हैं. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
बम को कैसे डिस्प्लेस करना है ताकि कम से कम क्षति हो. या फिर इमरजेंसी की हालत में बम इस तरह से भींगे टिश्यू या दूसरे इक्विपमेंट से कवर किये जाएं, ताकि इससे होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
इसके अलावा आपातकालीन लैंडिंग और क्रैश जैसी परिस्थितियों में भी बिना घबराए यात्रियों की मदद करने की उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI