कपड़े नहीं... पायलट अपने साथ जो काला बैग रखते हैं उसमें क्या-क्या होता है?

26 Mar 2025

जब भी आप एयरपोर्ट जाते होंगे तो आपने देखा होगा कि पायलट अपने साथ एक बैग लेकर घूमते रहते हैं.

Credit: Meta AI

कभी आपने सोचा है कि आखिर इस बैग में क्या-क्या रखा होता है. अक्सर लोगों का मानना होता है कि इसमें उनके कपड़े होते हैं.

Credit: Meta AI

लेकिन, ऐसा नहीं है. इस बैग में सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि कई और सामान भी पायलट रखते हैं.

Credit: Meta AI

इसका जवाब खुद पायलट ने दिया है. लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में पायलट जोया अग्रवाल ने बताया कि आखिर उस बैग में क्या होता है.

Credit: Meta AI

पायलट जोया अग्रवाल ने बताया कि उसमें कपड़े नहीं होते हैं. उसमें पायलट का लाइसेंस, स्पेयर चश्मा, स्पेयर यूनिफॉर्म होती है.

Credit: Meta AI

इसके साथ ही इसमें एक फ्लैश लाइट, पीली जैकेट भी होते हैं. ये सामान प्लेन का इंजन चेक करने में काम आता है.

Credit: Meta AI

बता दें कि पायलट भी प्लेन के उड़ने से पहले इसके इंजन आदि की जांच करते हैं.

Credit: Meta AI