एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री और ठेके की शराब की रेट में कितना फर्क है?

15 Nov 2024

आपने सुना होगा कि एयरपोर्ट पर बनी ड्यूटी फ्री शॉप पर शराब काफी सस्ती मिलती है. लेकिन, वहां रेग्युलर दुकान से कितनी सस्ती शराब मिलती है?

Credit: Pexels

दरअसल, ड्यूटी फ्री शॉप सिर्फ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही मिलती है, डोमेस्टिक यात्रा करके इसका फायदा नहीं उठाया जा सकता.

Credit: Pixabay

यहां शराब से लेकर सिगरेट, परफ्यूम या कई चीजें खरीद सकते हैं. लेकिन, हर पासपोर्ट और बोर्डिंग पास पर एक लिमिट तय होती है, उतनी ही खरीददारी की जा सकती है. 

Credit: Pixabay

जैसे शराब की कैटेगरी में दो बोतल और दो लीटर के हिसाब से एक लिमिट होती है. 

Credit: Pixabay

कितनी सस्ती मिलती है शराब? ड्यूटी फ्री शॉप पर मिलने वाला डिस्काउंट कई चीजों पर निर्भर करता है, जिसमें लॉकेशन, ब्रांड आदि शामिल है.

Credit: Pixabay

आम तौर पर यहां 30 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाता है, लेकिन सेल या किसी स्पेशल प्रोमोशन में ये ज्यादा भी हो सकता है.

Credit: Pixabay

ऐसे में यहां से रेग्युलर दुकान से करीब आधी रेट में शराब मिल जाती है और कुछ ब्रांड में डिस्काउंट कम भी हो सकता है. 

Credit: Pixabay