16 Feb 2022

भारत का जेम्स बॉन्ड, जो पाक में 'धर्म' बदलकर रहा!

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भारत का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है. 

Credit: Getty Images 

बालाकोट एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक या कश्मीर में कोई ऑपरेशन.... डोभाल का नाम चर्चाओं में रहा है. 

Credit: Getty Images 

अजित डोभाल को सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टरमाइंड कहते हैं. उनके दिमाग का लोहा दुश्‍मन देश भी मानते हैं. 

Credit: Getty Images 

कहा जाता है कि वह एक खुफिया मिशन पर पाकिस्तान के लाहौर में 7 साल मुसलमान बनकर रहे थे. 

Credit: Getty Images 

ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई और महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी उपलब्ध कराई.

Credit: Getty Images 

1989 में डोभाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन ब्लैक थंडर' का नेतृत्व किया. 

Credit: Getty Images 

डोभाल जम्मू-कश्मीर में शांति के पक्षधर लोगों के साथ काम करते हुए कई आतंकियों को सरेंडर भी करा चुके हैं.

Credit: India Today Archive 

डोभाल 33 साल तक नार्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में खुफिया जासूस रहे, जहां उन्होंने कई अहम ऑपरेशन किए. 

Credit: India Today Archive 

डोभाल पाकिस्तान को एक और मुंबई हमले के जवाब में बलूचिस्तान छीन लेने की चेतावनी खुलेआम दे चुके हैं. 

Credit: India Today Archive 

वह सैन्य सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित पहले पुलिस अफसर हैं.. 

Credit: PTI

उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 1945 में हुआ.

Credit: AFP

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Read More