भारत का जेम्स बॉन्ड, जो पाक में 'धर्म' बदलकर रहा!
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भारत का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है.
Credit: Getty Imagesबालाकोट एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक या कश्मीर में कोई ऑपरेशन.... डोभाल का नाम चर्चाओं में रहा है.
Credit: Getty Imagesअजित डोभाल को सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टरमाइंड कहते हैं. उनके दिमाग का लोहा दुश्मन देश भी मानते हैं.
कहा जाता है कि वह एक खुफिया मिशन पर पाकिस्तान के लाहौर में 7 साल मुसलमान बनकर रहे थे.
ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई और महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी उपलब्ध कराई.
1989 में डोभाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन ब्लैक थंडर' का नेतृत्व किया.
डोभाल जम्मू-कश्मीर में शांति के पक्षधर लोगों के साथ काम करते हुए कई आतंकियों को सरेंडर भी करा चुके हैं.
डोभाल 33 साल तक नार्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में खुफिया जासूस रहे, जहां उन्होंने कई अहम ऑपरेशन किए.
डोभाल पाकिस्तान को एक और मुंबई हमले के जवाब में बलूचिस्तान छीन लेने की चेतावनी खुलेआम दे चुके हैं.
वह सैन्य सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित पहले पुलिस अफसर हैं..
उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 1945 में हुआ.