भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी अकबर ने बनवाया था किला, जानें क्या है नाम? 

11 January 2025

मुगल बादशाह अकबर ने भारत में कई सारे किले बनवाए थे. बंटवारे के बाद इनमें से एक किला अब पाकिस्तान में है.

Credit: Getty

भारत में आगरा का किला, बुलंद दरवाजा, इलाहाबाद का किला के अलावा भी अकबर ने एक भव्य किला बनवाया था. ये किला अब पाकिस्तान की शान बढ़ा रहा है.

Credit: Pexels

अकबर द्वारा बनवाया गया सबसे भव्य किला पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है. इसका नाम भी लाहौर का किला है.

Credit: Pexels

लाहौर का किला मुगल साम्राज्य के निर्माणकला का एक खूबसूरत नमूना है. लाहौर किले को शाही किला के नाम से भी जाना जाता है और ये पाकिस्तान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों में से एक है.

शाही किला यह किला 20 हेक्टेयर से ज़्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें कई उल्लेखनीय स्मारक हैं, जिनमें से कुछ अकबर के काल के हैं.

लाहौर का ये किला मुगल काल की सबसे प्रतिष्ठित संरचनाओं में से एक है. शाही किले की नींव अकबर के शासनकाल में 1566 ई. में रखी गई थी. किले में कई रेनोवेशन भी हुए हैं. 1981 में, लाहौर किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

1566 में  लाहौर को बसाने के बाद मुगल बादशाह अकबर ने इस किले की नींव रखी थी. अकबर ने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया था.

बाद में लाहौर पर हमले में किले को कई बार नुकसान भी पहुंचाया गया. इसके बाद मुगलों ने फिर से इसे नए सिरे से बनवाया .

इस किले का नए सिरे से निर्माण 1618 में जहांगीर ने भी कराया था.  इस किले के कई हिस्सों को अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब ने दिल्ली और आगरा के किलों के साथ ही नए सिरे से अलग-अलग समय में बनवाया.

Credit: Getty