मॉडल की ऐसी तस्वीरें कि अकाउंट हो गया ब्लॉक!
अलॉ हफ का दावा है कि तीन-तीन डेटिंग ऐप्स उनका अकाउंट बैन कर चुकी हैं.
मॉडल के मुताबिक, वह इतनी हॉट हैं कि लोगों को यकीन नहीं होता कि वह रियल है.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल की अलॉ ब्रिटेन के वेल्स की रहने वाली हैं.
उनके मुताबिक, टिंडर, बंबल और हिंज जैसे ऐप्स ने उनका अकाउंट बैन कर दिया.
अलॉ के मुताबिक, उनके प्रोफाइल को फेक मानकर ऐप्स ने यह ऐक्शन लिया है.
अलॉ ऐप्स के इस ऐक्शन से नाराज हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 67,000 फॉलोअर्स हैं.
मॉडल का कहना है कि उन्हें सिर्फ इसलिए ब्लॉक कर दिया क्योंकि वह "बेहद हॉट" हैं.
अलॉ हफ एक अडल्ट कंटेंट साइट पर अपनी तस्वीरों के जरिए काफी कमाई करती हैं.
उन्होंने ऐप्स से दरख्वास्त की है कि उनके अकाउंट्स से प्रतिबंध हटाया जाए.
अलॉ का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का नियम नहीं तोड़ा है.
उन्होंने डेटिंग ऐप्स को अपनी पहचान से जुड़ा प्रमाणपत्र भेजने की बात भी कही है.
Credit: alawpx instagram