14 Feb 2022

मॉडल की ऐसी तस्वीरें कि अकाउंट हो गया ब्लॉक!

अलॉ हफ का दावा है कि तीन-तीन डेटिंग ऐप्स उनका अकाउंट बैन कर चुकी हैं. 

Credit: alawpx instagram

मॉडल के मुताबिक, वह इतनी हॉट हैं कि लोगों को यकीन नहीं होता कि वह रियल है. 

Credit: alawpx instagram

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल की अलॉ ब्रिटेन के वेल्स की रहने वाली हैं. 

Credit: alawpx instagram

उनके मुताबिक, टिंडर, बंबल और हिंज जैसे ऐप्स ने उनका अकाउंट बैन कर दिया. 

Credit: alawpx instagram

अलॉ के मुताबिक, उनके प्रोफाइल को फेक मानकर ऐप्स ने यह ऐक्शन लिया है. 

Credit: alawpx instagram

अलॉ ऐप्स के इस ऐक्शन से नाराज हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 67,000 फॉलोअर्स हैं. 

Credit: alawpx instagram

मॉडल का कहना है कि उन्हें सिर्फ इसलिए ब्लॉक कर दिया क्योंकि वह "बेहद हॉट" हैं. 

Credit: alawpx instagram

अलॉ हफ एक अडल्ट कंटेंट साइट पर अपनी तस्वीरों के जरिए काफी कमाई करती हैं. 

Credit: alawpx instagram

उन्होंने ऐप्स से दरख्वास्त की है कि उनके अकाउंट्स से प्रतिबंध हटाया जाए. 

Credit: alawpx instagram

अलॉ का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का नियम नहीं तोड़ा है. 

Credit: alawpx instagram

उन्होंने डेटिंग ऐप्स को अपनी पहचान से जुड़ा प्रमाणपत्र भेजने की बात भी कही है. 

Credit: alawpx instagram

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Read More