टोक्यो ओलंपिक 2020 में जर्मनी की एथलीट एलिसा श्मिड (Alica Schmidt) अपने खेल से ही नहीं बल्कि अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण भी बहुत चर्चा में हैं.
ओलंपिक में हिस्सा लेकर एलिसा बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि वो अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगी.
ट्रैक एंड फील्ड एथलीट एलिसा प्लेबॉय मैगजीन के न्यूड फोटोशूट ऑफर को भी ठुकरा चुकी हैं.
एलिसा को अपना पहला बड़ा ब्रेक साल 2017 में हुए यूरोपियन एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में मिला था.
एलिसा 4X400 मीटर रिले में जर्मनी को सिल्वर मेडल दिलवाने में कामयाब रही थीं.
इसके दो साल बाद वो अंडर 23 टीम का हिस्सा बनीं और जर्मनी इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर आया था.
इसके बाद ही एलिसा को काफी नोटिस किया गया था और स्पोर्ट्स कंपनी प्यूमा ने उन्हें स्पॉन्सरशिप डील भी ऑफर की थी.
एलिसा को साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया की मैगजीन बस्टड कवरेज ने दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट बताया था.
एलिसा ने इस पर कहा था कि वे नहीं जानती कि उन्हें ये टाइटल क्यों दिया गया है. उन्होंने कहा था कि उनका पूरा फोकस सिर्फ अपने खेल को बेहतर बनाने पर रहता है.
उनके अनुसार वे सोशल मीडिया पर खास फोकस नहीं करती हैं और अगर उन्हें समय ना मिले तो वे तस्वीरें भी पोस्ट नहीं करती हैं.