20 Oct 2024
Credit-@alien_project
Credit-@alien_project
खुद को एलियन की तरह दिखाने के लिए एंथनी लॉफ्रेडो ने अपने शरीर में ऐसे मॉडिफिकेशन करवाए कि अब वह खुद को भी पहचान नहीं पा रहे हैं.
Credit-@alien_project
फ्रांस के एंथनी लॉफ्रेडो को एलियन जैसा दिखने का शौक था. इसके लिए उन्होंने बॉडी मॉडिफिकेशन के कई एक्सट्रीम कदम उठाए.
Credit-@alien_project
खुद को बदलने के लिए उन्होंने अपने उंगलियों और कानों तक की कुर्बानी देनी पड़ी. इससे उनका हुलिया पूरी तरह से बदल गया.
Credit-@alien_project
एंथनी ने जीभ को सांप की तरह चीरवा लिया था और अब उन्होंने अपने शरीर पर काले टैटू, चेहरे पर इम्प्लांट्स और होंठ और नाक के कुछ हिस्से को भी हटा दिया है.
Credit-@alien_project
कुछ मॉडिफिकेशन इतने ज्यादा एक्सट्रीम थे कि उन्हें अलग-अलग देशों में जाकर ये सर्जरी करवानी पड़ी.
Credit-@alien_project
एंथनी ने डॉक्यूमेंट्री 'I Transformed Myself Into An Alien' में बताया कि उनके लुक की वजह से उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है.
Credit-@alien_project
उन्होंने बताया कि उन्हें रेस्टोरेंट्स में जाने से रोका गया, जॉब इंटरव्यूज में मना किया गया, और यहां तक कि उबर ड्राइवर्स ने भी उन्हें नज़रअंदाज कर दिया.
Credit-@alien_project
फिर भी, वह अपनी जिंदगी से खुश हैं और अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है
Credit-@alien_project