दुनिया की कुछ जगहों पर अक्सर यूएफओ या एलियन दिखने के दावे किए जाते रहे हैं.
अब पेम्ब्रोकशायर के ब्रॉडहेवन बीच पर अचानक नजर आए छह मीटर चौड़े रहस्यमयी निशान ने लोगों को हैरान कर दिया है.
ये निशान जितना कठिन था. इसे देखकर लग रहा था कि इंसानों ने तो इसे नहीं बनाया होगा.
गोल से इस अजीब चिन्ह के बीच एक खोपड़ी बनी है.
चूंकी, ये जगह यूएफओ हॉट स्पॉट मानी जाती है इसलिए कई लोगों ने माना कि ये जरूर एलियंस का आने का संकेत है.
कई लोगों ने कहा- शायद यहां कोई एलियन स्पेसशिप उतरा है.
हालांकि बाद में मालूम हुआ कि बीच में बनी खोपड़ी Beavertown Brewery (बीयर कैफे) का लोगो है.
बीयर कैफे ने एलियन और यूएफओ में दिलचस्पी रखने वालों को अट्रैक्ट करने के लिए बनाई थी.
सोशल मीडिया पर भी यूएफओ हॉट स्पॉट की ये तस्वीरें वायरल हुईं तो लोग भी एक बार को एलियंस के आने के अंदेशा लगाने लगे.