By: Aajtak.in
लोगों को किडनैप कर रहे Aliens! इस शहर के हजारों लोगों का दावा
एलियंस/UFO को लेकर दशकों से होते रहे हैं दावे. कई लोगों ने आसमान में उड़ते देखने की कही है बात.
(Credit- Stephen Leonardi)
स्कॉटलैंड में स्टर्लिंग के पास बोनीब्रिज के आसमान में हर साल 300 से अधिक रहस्यमय क्राफ्ट दिखने की मिलती है सूचना.
(Credit- Willigard Krause)
(Credit- Pixabay)
स्टर्लिंग के 6000 लोगों ने UFO दिखने का किया दावा. ब्रिटेन में मौजूद है ये शहर. यहां 1992 से हो रहीं ऐसी घटनाएं.
लोगों ने बीते 20 साल से क्रॉप सर्कल्स और अजीबोगरीब चीजें दिखने की कही बात. आसमान में उड़ती हुई दिखीं.
(Credit- Pixabay)
लोगों का दावा- 'किडनैप कर लेते हैं एलियंस.' स्थानीय काउंसलर ने सरकार से की जांच की मांग. बोले- जानना चाहते हैं क्या है ये.
(Credit- Pixabay)
शहर में दुनिया भर से घटनाओं की जांच करने आ चुके हैं यूएफओ विशेषज्ञ. कोई नहीं बता पाया घटनाओं का कारण.
(Credit- Albert Anthony)
बीते तीन दशक से आसमान में तिकोने आकार की वस्तुएं दिखने का दावा. लोगों के गायब होने के मामले आए सामने.
(Credit- Getty Images)
कंपनियों ने कहा- काम से बचने के लिए ऐसे दावे करते हैं लोग. बोलते हैं एलियंस ने किया था किडनैप. हरे रंग के आदमियों को देखने की करते हैं बात.
(Credit- Getty Images)
एक सीईओ की अलग राय, बोला- लोगों ने निश्चित रूप से देखा होगा हरे रंग का छोटा आदमी. लोग नहीं बना रहे बहाने.
(Credit- Pixabay)