न बड़ा सिर, न बड़ी आंखें... दिखने में कैसे हो सकते हैं Aliens? सामने आई PHOTO

न बड़ा सिर, न बड़ी आंखें... दिखने में कैसे हो सकते हैं Aliens? सामने आई PHOTO

Credit- International Journal of Astrology, Pexels, Pixabay

एलियंस को लेकर लंबे समय से बहस जारी है. ये दिखने में कैसे होते हैं, इसे लेकर तरह तरह की बात कही जाती है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कई तस्वीरों और फिल्मों में तो एलियंस को बड़ा सिर, बड़ी आंखें, दो हाथ और दो पैर वाले जीव के रूप में दिखाया जाता है.

हालांकि वैज्ञानिकों ने एक तस्वीर के जरिए भी बताया है क एलियंस आखिर दिखने में कैसे हो सकते हैं.

रिसर्चर्स को शनि ग्रह के बर्फीले समुद्री चंद्रमा पर एलियन जीवन के लिए जरूरी माने जाने वाले एक गायब घटक (इंग्रीडिएंट) के बारे में पता चला है.

लेकिन वे इस बारे में अनिश्चित हैं कि ये दूसरी दुनिया के लोग आखिर दिखने में कैसे हो सकते हैं.

चंद्रमा एन्सेलेडस पर पहले से ही यूएफओ जीवन की संभावना मानी जाती थी. यहां इनके जीवित रहने के लिए जरूरी छह में से पांच आवश्यक तत्व (एलिमेंट्स) हैं.

अब नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान के डाटा ने फॉस्फेट की पहचान की है. बर्लिन की यूनिवर्सिटी में प्लैनेटरी साइंस और सेंसिंग के हेड फ्रैंक पोस्टबर्ग ने इस पर जानकारी दी है.

फ्रैंक ने कहा, 'फास्फोरस को जीवन के लिए आवश्यक छह तत्वों में से एक के रूप में देखा जाता है.'

उन्होंने कहा, 'यह डीएनए के लिए महत्वपूर्ण है और यह हमारे सभी सेल्स की एनर्जी करेंसी एटीपी में भी पाया जाता है.'

उन्होंने कहा, 'इस फास्फोरस को पृथ्वी के बाहर जीवन के लिए जरूरी साक्ष्य के अंतिम टुकड़े के रूप में देखा गया है. और अब हमें ये मिल गया है! इसीलिए हर कोई इसे लेकर काफी उत्साहित है.'

टीम ने इस महीने की शुरुआत में नेचर जर्नल में अपनी रिसर्च को प्रकाशित किया है. इसमें बताया गया कि ये तत्व पानी में पाया गया था.

फ्रैंक ने कहा: 'यहां खास बात यह है कि ये समुद्र में घुल गया है. यह पहली बार है कि पृथ्वी के बाहर किसी पानी में फॉस्फेट पाया गया है.'

उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए, आप उल्कापिंड की चट्टानों में फॉस्फेट पाते हैं, लेकिन जैसे जीवन के बारे में हम जानते हैं, उसके लिए पानी भी आवश्यक है.'

उनका कहना है, 'हम अब भी निश्चित रूप से नहीं जानते कि एन्सेलेडस पर वास्तव में दूसरा जीवन मौजूद है या नहीं, लेकिन ये खोज इस शंका को खारिज नहीं करने देती.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें संभवतः पृथ्वी के बाहर एन्सेलेडस पर सबसे अधिक रहने योग्य जगह मिली है, लेकिन हमारे पास अब भी सुराग नहीं हैं कि क्या वास्तव में यहां जीवन संभव है.'

रिपोर्ट के मुताबिक, छह साल पहले इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एस्ट्रोबायोलॉजी में प्रकाशित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बताया था कि एलियंस दिखने में कैसे हो सकते हैं.

तस्वीर में एलियंस को जैसा दिखाया गया है, वैसा ही कुछ हमने कई फिल्मों में भी देखा है. हालांकि एलियंस या फिर यूएफओ की कभी पुष्टि नहीं हो सकी है.