6 फीट से ज्यादा लंबे, 30 साल से नहीं कटवाए बाल!
यूक्रेन की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एलोना क्रावचेन्को अपने बालों की वजह से चर्चा में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, एलोना के बालों की लंबाई 6 फीट से ज्यादा है.
एलोना ने 30 साल से ज्यादा वक्त से अपने बाल नहीं कटवाए हैं. हालांकि, वह ट्रिमिंग कराती रहती हैं.
एलोना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वह अपने बालों को सुलझाती कैसे हैं.
उन्होंने बताया कि बालों की मजबूती बरकरार रखने के लिए वह ध्यान रखती हैं कि इसे ज्यादा न धोएं.
बीते कुछ वक्त में इंस्टाग्राम पर उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. इस वक्त उनके करीब 88 हजार फॉलोअर्स हैं.
यूजर्स उनकी तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं और कमेंट्स सेक्शन में जमकर रिएक्शन देते हैं.
एलोना ने बताया कि एक बार तो कुछ फैन्स ने उनके बाल सूंघने तक की ख्वाहिश जता दी थी.
एलोना के मुताबिक, उनके बाल पूरी तरह नैचुरल हैं और वह इसे अपने शरीर के चारों ओर आसानी से लपेट भी सकती हैं.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा कि उनके फैन्स हमेशा उनके बालों को लेकर पॉजिटिव और अच्छे कमेंट्स करते हैं.