'आलू दे पराठे नू नजर लग जावे न...', फैमली का मजेदार पराठा सांग वायरल

28 Sep 2024

Credit-@sunmeetkaur74

आलू का परांठा और साथ में दही, किसी के लिए भी ये ग्रेट फूड कंबिनेशन होता है, लेकिन क्या किसी के लिए ये फूड कंबिनेशन इतना अच्छा लगे कि उस पर गाना ही बना दें?

Credit-@sunmeetkaur74

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक फैमिली आलू के पराठे के लिए गाना गाते हुए नजर आ रही है.

Credit-@sunmeetkaur74

वीडियो में एक सरदार फैमिली आलू के पराठे का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही है, जिनके हाथ में पराठे की प्लेट है और वे मज़े से गाना गा रहे हैं.

Credit-@sunmeetkaur74

देखें वीडियो...

Credit-@sunmeetkaur74

लेकिन इस पराठा लव पर गाना भी बन जाएगा और वो वायरल भी हो जाएगा ये भला किसने सोचा होगा.

Credit-@sunmeetkaur74

गाने के बोल कुछ ऐसे हैं- आजा मेनू तैनू पराठे में खिला दां!... ये गाना पंजाब के ही एक लोकगीत पर बेस्ड है.

Credit-@sunmeetkaur74

इस गाने की खास बात यह है कि इसमें पंजाबी संस्कृति की झलक दिखाई देती है, और पराठे के प्रति प्यार को बहुत ही मजेदार तरीके से जाहिर किया गया है.

Credit-@sunmeetkaur74

इस गाने की खास बात यह है कि इसमें पंजाबी संस्कृति की झलक दिखाई देती है, और पराठे के प्रति प्यार को बहुत ही मजेदार तरीके से जाहिर किया गया है. है.

Credit-@sunmeetkaur74