By: Aajtak.in

गाना गाकर रातोरात फेमस हुआ बिहार का लड़का, कौन है गर्लफ्रेंड?

अमरजीत जाकर को सोशल मीडिया ने रातो रात स्टार बना दिया है. उन्हें बड़े सेलिब्रिटीज के मैसेज-फोन आ रहे हैं. वह फिल्म में गाना गाएंगे.

(Credit: Amarjeet Jaikar/Facebook)

अमरजीत को एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह में गाना गाने का ऑफर दिया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गर्लफ्रेंड को दिया है.

उनका कहना है कि फेसबुक पर असम की तरफ रहने वाली लड़की से मुलाकात हुई. वो फैन थी, फिर गर्लफ्रेंड बनी. उसी ने गिटार और स्टैंड दिए. 

गर्लफ्रेंड को लेकर अमरीजत बोले- उसने पूरा सपोर्ट किया. डिप्रेशन में था तब साथ दिया. उसने गाना गाकर वीडियो बनाने को बोला. मेरा सबकुछ अच्छा हो गया.

अमरजीत बेहद गरीब परिवार से हैं. उनके दादा और पिता नाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं. अब पूरा परिवार उनका सपोर्ट कर रहा है.

अमरजीत की मां ने बताया कि आस पड़ोस के लोग उनके बेटे को ताने देते थे. वो मजाक उड़ाते थे. बोलते थे कि क्या पागल की तरह गा रहा है. फिर वो छिपकर गाने लगा.

अमरजीत कई रिएलटी शो में रिजेक्ट हुए हैं. उनका कहना है कि इंडियन आइडल में उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया. इससे उन्हें काफी दुख हुआ.

उन्होंने यही बात सिंगर विशाल के कमेंट पर कही. फिर सिंगर ने पर्सनल मैसेज कर हिम्मत दी. उन्होंने कहा कि शायद तुम कहीं और जाकर कुछ बनो.

उन्होंने कहा कि मनोज मुंतशिर ने भी तारीफ की है. नीतू चंद्रा का फोन आया है. अब फतेह फिल्म में गाने के लिए वह मुंबई जाएंगे.