By: Aajtak.in
बिहारी वायरल बॉय पहुंचा मुंबई, एक्टर सोनू सूद ने किया स्वागत!
अपनी आवाज के दम पर बिहार के छोटे से गांव के रहने वाले अमरजीत जाकर को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई है. वह अब मुंबई आ गए हैं.
(Credit- Amarjeet Jaikar)
उन्होंने अपने गाने के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. जो वायरल हो गए. एक्टर सोनू सूद ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया है.
अमरजीत इतने गरीब परिवार से हैं कि उनके घर में गैस-चूल्हा तक नहीं था. उन्होंने एक शो के बाद मिले पैसे से ये सब खरीदा. पहले लकड़ी जलाकर खाना बनता था.
उन्होंने इससे पहले इंडियन आइडल सहित कई रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था. लेकिन सभी जगह उन्हें रिजेक्ट किया गया. उनका कहना है कि इससे उन्हें सीखने को मिला है.
मुंबई के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्हें कई लोगों ने पहचान लिया. मुंबई पहुंचते ही वह सबसे पहले सोनू सूद के घर जाकर उनसे मिले.
अमरजीत की कहानी अब पूरे देश में वायरल हो गई है. उनके पिता और दादा नाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं. गाने के चलते गांव के लोगों ने उनका काफी मजाक तक उड़ाया है.
उनका कहना है कि संगीत से जुड़ा सामान भी उनका अपना नहीं है. उन्हें गिटार से लेकर हारमोनियम तक किसी और ने दिया है.
एक इंटरव्यू में अमरजीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है. वो उनकी फैन थी और फेसबुक पर मिली. उसी ने गिटार दिया है. उनका कहना है कि वही वीडियो बनाने के लिए कहती थी.
अमरजीत ने अपने हालिया ट्वीट में सोनू सूद को टैग करके लिखा, 'पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं सोनू सूद सर.'