By: Aajtak.in

घर में गैस-चूल्हा भी नहीं, गरीब लड़का पहुंचा बॉलीवुड में!

अमरजीत जाकर ने अपनी आवाज से हर किसी को दीवाना बना दिया है. वह सोशल मीडिया के जरिए फेमस हो गए हैं.

(Credit- Amarjeet Jaikar/Facebook)

उन्हें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया है. उनके पोस्ट किए वीडियो बड़े-बड़े स्टार्स शेयर कर रहे हैं.

अमरजीत काफी गरीब परिवार से हैं. उनके घर में गैस-चूल्हा तक नहीं था. वह शो के पैसे से ये लेकर आए. पिता और दादा नाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं.

उन्होंने अपनी गरीबी पर कहा, 'गरीबी को हम दोष नहीं दे सकते. वो तो बचपन से है. हमने गरीबी में मेहनत की है. मैंने गरीबी को मजबूती से जिया है.'

उन्होंने कहा कि संगीत से जुड़ा सामान उन्हें माता-पिता से नहीं मिला. गिटार और हारमोनियम गिफ्ट में दिए गए हैं. उनके पास खुद का कुछ नहीं है. 

उन्होंने सफलता का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है. उनका कहना है कि उसी ने गिटार लाकर दिया. और वीडियो बनाने को कहा. वो फेसबुक पर मिली थी.

अमरजीत ने यहां तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है. उनका लोगों ने काफी मजाक उड़ाया. उन्हें पागल तक कहा गया.

अमरजीत कई रियलटी शो में भी गए थे. जहां उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा. उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल से उन्हें बिना सुने ही भगा दिया गया था.

अमरजीत को अब बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के मैसेज आ रहे हैं. वहीं, एक वीडियो में उनकी मां रोती दिखाई देती हैं. अमरजीत कहते हैं- 'मैं गाता था तो मम्मी पहले गाली देती थी, पता नहीं अब रो क्यों रही है.'