By: Aajtak.in
गर्लफ्रेंड ने कही ऐसी बात जिसकी वजह से स्टार बना बिहारी बॉय
सोशल मीडिया पर छाए बिहार के 21 साल के अमरजीत जयकर. सिंगिंग की जमकर हो रही है तारीफ.
सोनू सूद जैसे सेलिब्रिटीज भी हुए अमरजीत की गायकी के मुरीद. लोगों ने बांधे तारीफों के पुल.
फेसबुक से बनी गर्लफ्रेंड ने वीडियो बनाने के लिए किया प्रेरित. गिटार खरीदकर भी दिया. डिप्रेशन के वक्त संभाला भी.
डांटकर बोली गर्लफ्रेंड- तुम वीडियो बनाओ और अपलोड करो. और अब सबकुछ अच्छा होने लगा.
अमरजीत शुरू में बड़े घरों में वेटर के काम के लिए जाया करते थे. बदले में 200-250 रुपये मिलते थे.
अमरजीत की फैमिली में माता-पिता, भाई-बहन और दादा-दादी हैं. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. घर गांव में है.
पिता की समस्तीपुर में नाई की दुकान है. वो अमरजीत की तरक्की की दुआ करते हैं.
अमरजीत सिंगर बनना चाहते हैं. इंडियन आइडल में भी जाने का सपना है.
फिलहाल, गर्लफ्रेंड के दिए गिटार से ही गाने की प्रैक्टिस करते हैं.
(Credit- Amarjeet Jaikar/FB)