By: Aajtak.in

छा गईं शुक्ला सिस्टर्स... साड़ी-सूट में इन 4 बहनों का डांस वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर चार लड़कियों का एक ग्रुप अपने डांस से धमाल मचा रहा है. 

ये चारों लड़कियां आपस में बहनें हैं. इनके नाम हैं- सृष्टि, श्रद्धा, अनन्या और विधि. 

सभी 'द शुक्ला सिस्टर्स' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने डांस वीडियोज शेयर करती हैं. 

इस अकाउंट को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. शुक्ला सिस्टर्स के यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. 

इन बहनों की इंस्टाग्राम रील्स पर लाखों व्यूज आते हैं. यूट्यूब पर भी उन्हें अच्छे-खासे व्यूज मिलते हैं.

वीडियोज में ये बहनें कभी साड़ी, तो कभी वेस्टर्न ड्रेस पहनकर डांस करती नजर आती हैं. वो बेहद सिंपल डांस स्टेप्स के साथ परफॉर्म करती हैं. 

शुक्ला सिस्टर्स के डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. एक के बाद एक उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने  'बोले चूड़ियां...' गाने पर डांस किया. 

शुक्ला सिस्टर्स ने लॉकडाउन के दौरान अपना ये अकाउंट बनाया था. धीरे-धीरे इनके पोस्ट की रीच बढ़ती गई. आज इनके एक-एक पोस्ट पर कई-कई लाख व्यूज आते हैं. 

एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि जिस ग्रेस से ये बहनें नाचती हैं, वो काफी दिलचस्प है. दूसरे ने कहा- इनके डांस स्टेप्स कमाल के हैं. 

(Credit: The Shukla Sisters/Insta)