नहीं देखी होगी ऐसी हेयरस्टाइल... महिला ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, PHOTOS
47 साल की एक महिला अपने बालों की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
महिला की हेयरस्टाइल बेहद यूनिक है. उनके बाल घने, काले और घुंघराले हैं, जो सिर के चारों ओर गोलाकार शेप में फैले हुए हैं.
ऐसी स्टाइल को एफ्रो हेयरस्टाइल (Afro Hairstyle) कहा जाता है. अपनी इसी स्टाइल के दम पर महिला ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया.
अमेरिका के लुइसियाना की रहने वाली एविन दुगास का एफ्रो 9.84 इंच लंबा, 10.4 इंच चौड़ा और 5.41 फीट व्यास वाला है. जो कि दुनिया में सबसे बड़ा है.
एविन दुनिया को अपने बड़े, भव्य बालों से हमेशा आकर्षित करती रही हैं. रिकॉर्ड बुक के अनुसार, यह दूसरी बार है जब उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
एविन ने पहली बार 2010 में ये खिताब हासिल किया था. तब उनके एफ्रो की परिधि अविश्वसनीय रूप से 4 फीट 4 इंच (132 सेमी) थी.
ऐविन की इस हेयरस्टाइल को विकसित होने में 20 साल से ज्यादा लगे. ऐविन कहती हैं- मैंने प्राकृतिक रूप से बालों को बढ़ाने का फैसला किया. कोई केमिकल नहीं यूज किया.
अफ्रीकी मूल की ऐविन अपने बालों को कई तरह के लुक देती हैं. कभी वो बालों को स्ट्रेट कर लेती हैं तो कभी जूड़ा बांध लेती हैं.
इसे बनाए रखने के लिए बार-बार ट्रिम और स्टाइलिंग की आवश्यकता होती है.
ऐविन के बालों को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं होती हैं. अधिकांश लोग तारीफ करते हैं, तो कुछ लोग मजाक भी उड़ाते हैं.