18 साल तक पड़ोसी का बिजली बिल भरता रहा शख्स, ऐसे सामने आया सच

22 Sep 2024

Credit-AI

सोचिए, किसी के पास एक बार गलती से गलत बिजली का बिल आ जाए, ये तो समझ आता है. लेकिन अगर कोई 18 साल से लगातार किसी और का बिल भरता रहे.

Credit-AI

Credit-AI

कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है अमेरिका के कैलिफोर्निया में, जहां केन विल्सन नाम के शख्स ने 18 साल तक अनजाने में अपने पड़ोसी का बिजली बिल चुकाया.

Credit-AI

जब केन ने अपने लगातार बढ़ते बिजली बिलों पर गौर किया, तो उन्होंने बिजली की खपत कम करने के इस्तेमाल करने शुरू किए.

Credit-AI

केन की खपत कम करने की कोशिशों के बावजूद, उनके बिजली बिल में कोई फर्क नहीं पड़ा.

Credit-AI

समस्या की तह तक जाने के लिए केन ने अपनी बिजली खपत को ट्रैक करने के लिए एक डिवाइस खरीदी.

Credit-AI

डिवाइस से पता चला कि केन के अपार्टमेंट का ब्रेकर बंद होने के बावजूद उनका बिजली मीटर चलता रहा.

Credit-AI

इस गड़बड़ी पर केन ने बिजली कंपनी पीजीएंडई से संपर्क किया और मामले की जांच की मांग की.

Credit-AI

जांच के दौरान पता चला कि कंपनी ने गलती से केन को उनके पड़ोसी का बिजली बिल भेजती थी. ये सिलसिसा लगातार 18 साल तक चला था.

Credit-AI

18 साल से केन बिना जाने अपने पड़ोसी का बिल अदा कर रहे थे, जो कंपनी की गलती का नतीजा था.

Credit-AI

इस हैरान करने वाली खबर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी, जहां लोग बिजली कंपनी की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं.