20 Sept 2024
Credit: AP/AFP/Reuters/AI
Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस अपने ऑफिस की हर मीटिंग में एक खाली चेयर जरूर रखते हैं.
ये बात सच है और इसका कारण काफी हैरान करने वाला है.
ये कंपनी की तरक्की के लिए बेजोस का कोई टोटका नहीं बल्कि एक स्ट्रैटजी है.
मीटिंग में हर फैसला इस खास चेयर को ध्यान में रखकर लिया जाता है. दरअसल, ये चेयर कस्टमर के नाम की होती है.
यानी ये जरूर देखा जाता है कि कंपनी के अगले फैसले से कस्टमर खुश है या नहीं.
ये सुनने में जरूर अजीब लगता है लेकिन कारगर है.
Forbes के अनुसार जेफ का नेटवर्थ आज $204.4 billion है.