06 February 2024
Credit: twitter @gunsnrosesgirl3
अमेरिकी के कैलिफॉर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में एक मौसमी झरना है, जिसे हॉर्सटेल फॉल (Horsetail Fall)के नाम से जाना जाता है.
इसे फायरफॉल यानी आग का झरना भी कहते हैं. यहां पहाड़ी के ऊपर से गिरते पानी में आग की लहरें दिखाई पड़ती हैं.
इसका रहस्य ऐसा है कि ये पानी ही होता है लेकिन आग सा दिखता है.
दरअसल , साल के खास समय पर इस झरने की गिरती धाराएं धूप से लाल-नारंगी रोशनी से चमकती हुई दिखती हैं.
ये फेनोमेना फरवरी महीने के मिड या एंड में होता है जब सूर्य की किरण का एंगल ही कुछ ऐसा होता है कि पानी आग सा दिखता है.
एक्स (पहले ट्विटर) पर इसका एक वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.
वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ नजारे को कैमरे में कैद करने की कोशिश में दिख रही है.