By: Aajtak.in

बर्फीले पत्थरों की बारिश... कंसर्ट में मची भगदड़, सैकड़ों घायल- VIDEO

एक फेमस सिंगर के कंसर्ट में गए लोग मुसीबत में फंस गए. आसमान से आई आफत ने सैकड़ों फैन्स को घायल कर दिया. करीब दर्जन भर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

मामला अमेरिका के कोलोराडो का है. जहां बीते दिन ब्रिटिश सिंगर लुईस टॉमलिंसन के शो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. शो एक ओपन एरिया में रखा गया था. 

लेकिन मौसम ने खेल बिगाड़ दिया. आंधी, पानी और कड़कती बिजली ने लोगों को भागने पर मजबूर कर दिया. रही सही कसर ओलों (Hail) ने पूरा कर दी. 

ओलावृष्टि (Hailstorm) के चलते 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दर्जन भर लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा. 

आसमान से टेनिस बॉल के बराबर बर्फ के पत्थर गिरे, जिनके चलते बड़ी संख्या में लोग चोटिल हो गए. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

शो देखने आए कई दर्शकों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने सेफ्टी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी. उन्होंने अपनी चोटें दिखाई हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बड़े-बड़े ओले रेड रॉक्स पार्क और एम्फीथिएटर में बिछे पड़े हैं. ये एक खुली जगह है, जहां कंसर्ट होना था. 

इतनी बड़ी संख्या में ओले गिरे कि पूरा मैदान बर्फीले पत्थरों से पट गया. देखने में ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई बर्फ की नदी निकल रही हो.

बाद में तूफान के कारण शो को बंद करना पड़ा. हालांकि, मौसम पहले से खराब था लेकिन आयोजकों ने फिर भी कंसर्ट को कैंसल नहीं किया.

सिंगर टॉमलिंसन ने ट्विटर पर कहा- आज रात के शो को लेकर बहुत निराश हूं. उम्मीद है कि हर कोई ठीक होगा, मैं वापस आऊंगा. 

गुरुवार सुबह तक डेनवर मेट्रो क्षेत्र सहित पूर्वी कोलोराडो के अधिकांश हिस्सों में भयंकर तूफान की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि, जनहानि की कोई खबर नहीं है. 

(Credit: twitter)