खूबसूरती की वजह से नहीं मिल रही जॉब! 

By: Pooja Saha Pic Credit: amy.kupps93 instagram 30th August 2021

एक अमेरिकी मॉडल का दावा है कि उसे अपनी खूबसूरती की वजह से सामान्य नौकरी भी नहीं मिल पा रही है.

उत्तरी कैरोलिना की 32 वर्षीय मॉडल एमी कुप्स 13-14 साल के उम्र के स्टूडेंट्स को पढ़ाने का काम करती थीं. 

बच्चों के पैरेंट्स को जब पता चला कि एमी एक OnlyFans अकाउंट चलाती हैं, तो उन्हें ये जॉब छोड़ना पड़ा. 

एमी कुप्स का दावा है कि उन्हें जॉब इंटरव्यू में अपने शानदार लुक्स की वजह से अक्सर समस्याएं आती हैं.

एमी, टीचिंग से पहले वह एक स्टोर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गईं. वहां का मैनेजर उनको घूरता रहा. 

एमी ने बताया कि कुछ देर बाद जब मैनेजर लौटा तो उसने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें जॉब देने से मना कर दिया. 

एमी कुप्स को ओनलीफैन्स पर मॉडलिंग करना पसंद है, लेकिन वह काम के लिहाज से कुछ  स्थाई करना चाहती हैं.

एमी का कहना है कि उनकी खूबसूरती देखकर मर्द अक्सर नर्वस हो जाते हैं. शायद इसीलिए उन्हें जॉब नहीं मिल रही.

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...