VIDEO: शादी में स्टेज पर ही नाचने लगी लड़की, गुस्से में आई मम्मी और फिर...

Credit- amarjeet.nishad/Instagram

सोशल मीडिया पर एक लड़की के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उसकी मम्मी आ जाती है.

ये वीडियो किसी शादी का है. जिसमें स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के अलावा कई लोग मौजूद हैं.

तभी एक लड़की आती है और स्टेज पर ही नाचने लगती है. स्टेज पर मौजूद बाकी लोग उसे देख रहे होते हैं.

इस दौरान लोगों के चेहरे पर मौजूद भाव देखकर प्रतीत होता है कि उन्हें इस लड़की का ऐसे नाचना पसंद नहीं आया.

इसके बाद स्टेज पर एक महिला आती है, उसे लड़की की मां बताया जा रहा है. वो लड़की का हाथ पकड़कर गुस्से में उसे स्टेज से ले जाती है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर amarjeet.nishad.376043 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स भी लड़की की आलोचना कर रहे हैं. इनका कहना है कि स्टेज पर नहीं बल्कि DJ पर नाचना चाहिए.