अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कृशा शाह को अपनी जीवन संगिनी के रूप में चुन लिया है.
दोनो 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए.
कृशा एक बिजनेस वुमन और सोशल वर्कर हैं. वह अपने भाई मिशाल शाह के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं.
कृशा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सामाजिक नीति और विकास में अपनी डिग्री पूरी की है.
Pic credit: India Today
उन्होंने कुछ समय यूके में एक्सेंचर के लिए काम किया, फिर वापस भारत लौट आईं.
कृशा ने COVID-19 महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित #Lovenotfea नाम से एक मानसिक स्वास्थ्य अभियान भी शुरू किया था.
Pic credit: balsamicfinegear
6 महीने पहले ही कृशा ने अपने डैड को निकुंज शाह को खो दिया था. वहीं, उनकी मां नीलम शाह एक फैशन डिजायनर हैं.
इसके अलावा कृशा की एक बड़ी बहन भी हैं. जो पेशे से फैशन ब्लॉगर हैं.