हाथों में हाथ, ड्रोन से शूट... सामने आया अंजू और नसरुल्लाह का VIDEO

हाथों में हाथ, ड्रोन से शूट... सामने आया अंजू और नसरुल्लाह का VIDEO

राजस्थान की अंजू चर्चा में है. वो अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा गई है. 

इस बीच जब खबर आई कि उसने इस्लाम धर्म अपनाकर नसरुल्लाह से शादी कर ली है, तो खुद अंजू ने इसका खंडन किया. 

अंजू ने कहा- वो वीजा खत्म होने के बाद भारत वापसी की प्रक्रिया के तहत कोर्ट गई थी. 

उसने यह भी कहा कि हमें जान का खतरा है और हम सुरक्षा की मांग करने के लिए ही कोर्ट के सामने पेश हुए थे.

बकौल अंजू- मैंने किसी से कोई निकाह नहीं किया है. धर्म परिवर्तन की खबर भी गलत है. मैं वापस आने के तैयारी में लगी हुई हूं. 

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें आई हैं, उनमें अंजू व नसरुल्लाह को कोर्ट रूम से निकलते देखा गया. उनके साथ काफी सिक्योरिटी थी. 

इस बीच उनके कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इसमें दोनों हाथ में हाथ डालकर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो ड्रोन कैमरे से शूट किया हुआ मालूम पड़ता है. अंजू और नसरुल्लाह किसी पहाड़ी इलाके में हाइवे पर मौजूद नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि अंजू भारत में पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. उसने पहले कहा था कि वो वीजा खत्म होने के बाद भारत लौट आएगी.