13 Dec 2024
कई लोगों को एलियन से जुड़ी कहानियां पढ़ने और उन पर रिसर्च करना अच्छा लगता है. लेकिन, एक शख्स को एलियन जैसा दिखना पसंद है.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
एलियन जैसा दिखने की जिद में इस शख्स ने खुद का चेहरा ही पूरा तरह बदल लिया.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
चेहरे को एलियन जैसा करने के लिए इस शख्स ने ना सिर्फ अपने चेहरे पर टैटू करवा लिए, बल्कि अपने कान तक कटवा लिए.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
अब ये शख्स दिखने में एलियन जैसा दिखाई देता है और आप इनकी पुरानी फोटो से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये शख्स कितना बदल गया है.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
शख्स का नाम Anthony Loffredo है, जो अपने ब्लैक एलियन लुक के लिए जाने जाते हैं.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
Anthony ने अपने शरीर के हर एक इंच पर टैटू बनवा लिए हैं. इसके साथ ही उंगुलियां और कान कटवा लिए हैं.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
इसके साथ ही लिप्स और नाक की सर्जरी करवाई है. सिर को भी सर्जरी के जरिए एलियन जैसा करवा लिया है.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
लोफ्रेडो ने अपनी बॉडी को 65 फीसदी तक बदल लिया है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है.
Credit: Insta/Anthony Loffredo
अब अपने लुक की वजह से लोफ्रेडो काफी चर्चित हैं और इंटाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Credit: Insta/Anthony Loffredo