अनुष्का-विराट की क्यूट जोड़ी हर किसी की फेवरेट है. इनके बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है.
ऑन स्क्रिन भी इनकी जोड़ी हिट है. दोनों साथ में अब तक कई ऐड में नजर आ चुके हैं.
कपल का नया ऐड आजकल काफी सुर्खियों में है. लोग अनुष्का-विराट की जोड़ी के एक बार फिर कायल हो गए हैं.
दोनों ने ये ऐड इंटीरियर डिजाइन कंपनी लिवस्पेस के लिए किया है.
कंपनी को टैग करते हुए अनुष्का ने ये ऐड अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है.
इस ऐड में बिना कुछ कहे पति-पत्नी की नोक-झोंक लोगों को खूब पसंद आ रही है.
खासतौर से सरदार बने विराट का क्यूट अंदाज फैंस को बहुत भा रहा है.
अनुष्का ने इस ऐड शूट के कुछ BTS भी अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं.
इस क्लिप में अनुष्का बहुत प्यारी लग रही हैं. उनके बबली अंदाज पर लोग फिदा हैं.
इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूट के दौरान अनुष्का ने कितनी मस्ती की है.
खास बात ये है कि अनु्ष्का और विराट की लव स्टोरी भी एक शैंपू के ऐड शूट से ही शुरु हुई थी.
ये दोनों साथ में लोगों को परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं.