43 फीट की गहराई में मिली ये 'जादुई' चीज! यहां मंदिर की खुदाई में हुई बड़ी खोज

Credit- Pexels, Pixabay, Egyptian Ministry of Tourism and Antiquities

दुनिया के तमाम देश अपने यहां मौजूद प्राचीन स्थानों की खुदाई का काम करते रहे हैं. जिनमें बड़ी खोज हो जाती हैं.

ऐसा ही खुदाई का काम मिस्र में भी हुआ. जिसके बाद यहां के प्राचीन खंडहर शहर तपोसिरिस मैग्ना में बड़ी खोज हुई है.

यहां खोचकर्ताओं को मंदिर की खुदाई में ऐसी चीज मिली है, जिसे जादुई कहा जा रहा है. इसकी खोज सतह से 43 फीट नीचे हुई.

इसे विशेषज्ञ 'ज्यामितीय चमत्कार' बोल रहे हैं. इसकी खोज कैथलीन मार्टिनेज ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर की.

खोज करने वाले लोग डोमिनिकन गणराज्य में सेंटो डोमिंगो विश्वविद्यालय में काम करते हैं. इन्होंने यहां एक मंदिर की खुदाई की है. 

2 मीटर लंबी सुरंग 1,305 मीटर (4,281 फीट) के बलुआ पत्थर से बनाई गई थी. सरकार ने कहा कि सुरंग का डिजाइन यूपलिनोस की 1,306 मीटर लंबी सुरंग के समान है.

यूपलिनोस आइलैंड समोस पर छठी शताब्दी ईसा पूर्व का एक जलसेतु है. जिसे अक्सर इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जाता है.

सुरंग बनाए जाने का उद्देश्य फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं इसके कुछ हिस्से पानी में डूबे हुए हैं.

वहीं मार्टिनेज तपोसिरिस मैग्ना यहां साल 2004 से काम कर रही हैं. वो क्लियोपेट्रा VII की खोई हुई कब्र की तलाश में हैं. उन्हें ये सुरंग एक सुराग लग रही है.