पुरातत्वविदों ने जर्मनी में पति-पत्नी की दो कब्र खोदीं. इन्हें 1000 साल से पहले एक साथ दफन किया गया था.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस कपल की खोज जर्मन राज्य सैक्सोनी के आइस्लेबेन में हेल्फ्टा के पूर्व शाही महल में की गई.
इन दोनों की नई नई शादी हुई थी. इनमें जो दुल्हन है उसकी लंबाई कथित तौर पर पांच फीट थी. जो अपने लंबे पति के साथ दफन की गई.
अभी इस बात का पता नहीं चला है कि इनकी मौत कैसे और कब हुई. इनकी जब जांच की गई तो पता चला कि पत्नी के चेहरे की सारी हड्डियां गायब हैं.
वहीं उसके पति के चेहरे के साथ उस दौरान कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. पत्नी के चेहरे को क्यों बिगाड़ा गया, ये अब भी एक रहस्य है.
पुरातत्वविद इनके अवशेषों की लैब में जांच कर रहे हैं. वो इस 1000 साल पुराने केस को सुलझाने की कोशिश में हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि पति की कब्र में 'शाही साजावट' से पता चलता है कि कपल कुलीन परिवार से था. इनके पास से चाकू, बेल्ट का सेट समेत अन्य सामान मिला है.
मॉन्यूमेंट्स प्रिजर्वेशन एंड आर्कियोलॉजी के सैक्सोनी-एनहाल्ट स्टेट ऑफिस के पुरातत्वविद् फेलिक्स बर्मन ने जर्मन अखबार को ये जानकारी दी है.
इनके बारे में बस इतना पता चला है कि ये लोग ईसाई धर्म के प्राचीन अनुयायी थे. हालांकि इससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पति की लाश को इतनी सजावट के साथ क्यों दफन किया गया था.