जमीन की खुदाई के दौरान एक 3000 साल से ज्यादा पुरानी तलवार मिली है. ये खुदाई दक्षिणी जर्मनी में चल रही थी.
अधिकारियों ने हैरानी जताई कि तलवार एकदम सही हालत में है. ये अब भी चमक रही है. इसकी तस्वीरें जारी की गई है.
ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिए काम करने वाले बवेरियन स्टेट ऑफिस (बीएलएफडी) ने इस बारे में अधिक जानकारी दी है.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, खुदाई का काम बीते हफ्ते नूर्नबर्ग और स्टटगार्ट के बीच नॉर्डलिंगेन में किया गया. तलवार का डिजाइन भी सही हालत में है.
तलवार एक कब्र में मिली है, जिसमें तीन लोगों को दफनाया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें जल्दबाजी में दफन किया गया.
कब्र में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे के अवशेष हैं. इनके साथ पीतल से बना सामान भी मिला है.
पुरातत्वविदों को अब भी स्पष्ट तौर पर ये पता नहीं चल सका है कि जिन तीन लोगों को यहां दफन किया गया, वो एक दूसरे के रिश्तेदार थे या नहीं.
बीएलएफडी के प्रमुख प्रोफेसर माथियास पफील ने कहा, 'तलवार और दफनाई गई चीजों की अभी भी जांच की जानी चाहिए.'
उन्होंने कहा,'इससे हमारे पुरातत्वविद् खोज के बारे में अधिक सटीक रूप से बता सकेंगे. लेकिन हम पहले ही कह सकते हैं कि संरक्षण की स्थिति असाधारण है. इस तरह की खोज बहुत दुर्लभ है.'
खुदाई में मिली चीज कांस्य की बनी तलवार है. इससे उस वक्त की उन्नत कारीगरी और तकनीक का पता चलता है.
लाइवसाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, पुरातत्वविदों ने इस बात पर जोर दिया कि तलवार, जिसके बारे में अनुमान लगाया गया है कि यह 14वीं शताब्दी ईसा पूर्व की है, एक दुर्लभ खोज है.
ऐसा इसलिए क्योंकि इस युग और क्षेत्र से की गई खोजें दुर्लभ हैं. एक कारण ये भी था कि अतीत में लोगों ने कई मध्य कांस्य युग की कब्रों को लूटा है.