नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल, EX-MLA के तौर पर मिलती रहेंगी ये सुविधाएं

08 February 2025

अरविंद केजरीवाल ने तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उन्हें तमाम तरह के भत्ते और सुविधाएं मिलती रहीं.

Credit: PTI

अब अरविंद केजरीवाल चुनाव हार चुके हैं. चुनाव से पहले ही उन्होंने सीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में जानते हैं उन्हें क्या सुविधाएं मिलती थीं और अब क्या मिलेंगी?

Credit: PTI

दिल्ली के सीएम को  बंगला, गाड़ी, सुरक्षागार्ड, विशेष भत्ता सहित कई सारी सुविधाएं दी जाती हैं. इसके अलावा भी उन्हें अन्य प्रिवलेज भी मिलते हैं.

Credit: PTI

दिल्ली के सीएम की सैलरी 60 हजार प्रति माह होती है. इसके अलावा उन्हें निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, सेक्रेटेरियल असिस्टेंस और व्यय भत्ता भी मिलता है.

Credit: PTI

इस तरह कुल मिलाकर दिल्ली के सीएम की सैलरी 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति माह होती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री को मेडिकल फैसिलिटी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं.

Credit: PTI

इसके अलावा पूरे कार्यकाल तक हर दिन उन्हें अलग से 1500 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है. साथ ही एक बार में एक लाख रुपये लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए भी दिया जाता है.

Credit: PTI

वहीं पूर्व सीएम  सिर्फ एक एक्स एमएलए की तरह पेंशन के हकदार होते हैं. कितनी पेंशन मिलेगी ये भी उनकी पहली बार सदस्यता और आगे के कार्यकाल के वर्षों पर निर्भर करता है.

Credit: PTI

दिल्ली राज्य विधान सभा के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके पूर्व  विधायक को अपनी सदस्यता के प्रथम कार्यकाल के लिए 15,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान है.

Credit: PTI

पहले कार्यकाल के बाद एक्स एमएलए अपनी सदस्यता के बाद प्रत्येक वर्ष के लिए 1,000 रुपये प्रतिमाह की अतिरिक्त पेंशन के हकदार होंगे.

Credit: PTI