एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि हाल ही में एक क्रूज पार्टी में ड्रग कंज्यूम करने के चलते आर्यन को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.
आर्यन खान से फिलहाल NCB की पूछताछ जारी है.
शाहरुख के बेटे आर्यन लग्जीरियस लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते हैं. आर्यन जिस क्रूज में पार्टी कर रहे थे वो सारी सुविधाओं से लैस है.
ये क्रूज वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड का है. इसका नाम कॉर्डेलिया क्रूज है. क्रूज में कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.
इस क्रूज में फूड पवेलियन, 3 स्पेशल रेस्तरां और 4 बार हैं. फिटनेस सेंटर, स्पा, सैलून और स्विमिंग पूल भी इस क्रूज में मौजूद है.
क्रूज में कैसीनो, नाइटक्लब, लाइव बैंड, डीजे और एक थियेटर भी है.
कॉर्डेलिया क्रूज के टूर पैकेज की शुरुआत 17,700 से होती है. ये रेट एक रात का है.
कॉर्डेलिया क्रूज का दो रात के मुंबई से गोवा टूर का पैकेज 53,100 रुपये का है.
भारत में पहले लग्जरी क्रूज लाइनर की शुरुआत 18 सितंबर 2021 को हुई थी.
आर्यन खान ने एनसीबी के सामने कबूला कि पार्टी में उन्होंने ड्रग्स ली थी. साथ ही वे शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हैं.