'मुझे मैसेज करते थे, मैं मासूम थी जो फंस गई...', मस्क के '13 वें बच्चे' की मां का दावा

18 Feb 2025

Credit-@stclairashley

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को लेकर एक सनसनीखेज दावा सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन चुका है.

Credit-@stclairashley

इंफ्लुएंसर और लेखिका एशली सेंट क्लेयर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया जब उन्होंने कहा कि उन्होंने मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है.

Credit-@stclairashley

अब न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि मैं कभी ऐसे रिश्ते में नहीं फंसना चाहती थी, लेकिन पहल मस्क ने ही की. शायद ये मेरी मासूमियत ही थी कि मैं मस्क के प्यार में फंस गई.

Credit-@stclairashley

सेंट क्लेयर ने बताया कि उनकी और मस्क की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. मस्क बहुत मजाकिया थे, स्मार्ट थे और बेहद डाउन टू अर्थ थे.

Credit-@stclairashley

हमारी बातचीत X (पहले ट्विटर) पर शुरू हुई. उन्होंने मेरे डीएम में मैसेज किया, शायद किसी मीम पर उन्होंने रिएक्ट किया था और यहां से बातों का सिलसिला शुरू हो गया.

Credit-@stclairashley

उन्होंने बताया कि शुरू में उन्हें मस्क में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी, सिर्फ ट्विटर खरीदने को लेकर जिज्ञासा थी. लेकिन फिर मस्क ने उनसे पूछा कि क्या तुम कभी सैन फ्रांसिस्को या ऑस्टिन आती हो? 

Credit-@stclairashley

मस्क ने उनकी कंपनी के ट्विटर अकाउंट को बहाल किया था, जिसे 8 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें मस्क का इंटरव्यू लेने सैन फ्रांसिस्को बुलाया गया.

Credit-@stclairashley

इंटरव्यू के बाद मस्क ने उन्हें टेक्स्ट किया कि प्रॉविडेंस (रोड आइलैंड) चलना चाहोगी? और वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.

Credit-@stclairashley

मस्क ने उन्हें एक लग्जरी अपार्टमेंट और सिक्योरिटी दी, लेकिन रोमांस नहीं. वह खुद को बेहद अकेला महसूस कर रही थीं लेकिन अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए चुप रहीं.

Credit-@stclairashley

सेंट क्लेयर ने बताया कि जब टैब्लॉइड्स को उनकी प्रेग्नेंसी की भनक लग गई और वे इसे दुनिया के सामने लाने वाले थे, तब उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर सच का खुलासा करने का फैसला किया.

Credit-@stclairashley

एलन मस्क ने अभी तक इन दावों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. अब सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है.

Credit-@stclairashley

क्या वाकई एशली सेंट क्लेयर मस्क के 13वें बच्चे की मां हैं? यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है!

Credit-@stclairashley