By: Aajtak.in
गोद में बच्चा, साथ में शाइस्ता... पहली बार सामने आईं अतीक की ये तस्वीरें
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें वह अपने पति अतीक अहमद के साथ नजर आ रही है.
शाइस्ता और अतीक की ये तस्वीरें यंग डेज की हैं. इनमें वो किसी हिल स्टेशन में नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाइस्ता की गोद में एक बच्चा है. दूसरी तस्वीर में ये बच्चा अतीक की गोद में भी नजर आता है.
तस्वीरें किसी पुरानी फोटो एल्बम की मालूम पड़ती हैं. इनमें शाइस्ता और अतीक दोनों ही काफी यंग दिख रहे हैं.
एक तस्वीर में शाइस्ता सफेद ड्रेस में अपने बाल संवारते नजर आ रही है.
15 अप्रैल को प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था.
फिलहाल, अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में यूपी पुलिस की छापेमारी चल रही है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम है. वह उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार है.
इस कांड में शामिल अरबाज, विजय चौधरी, गुलाम और असद एनकाउंटर में पहले ही ढेर हो गए.
अभी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान फरार हैं. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है.