ऑनलाइन प्यार ढूंढने चली थी महिला, गंवा दिए 4.3 करोड़, लड़के ने ऐसे बनाया बेवकूफ

19 Feb 2025

पर्थ की एक महिला ऑनलाइन प्यार की तलाश में ठगी का शिकार हो गई है. महिला ने अपने जीवन भर का बचत यानी कि कुल 4.3 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं.

news.com.au की रिपोर्ट के अनुसार, 57 वर्षीय एनेट फोर्ड पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में अब सस्ता सा घर भी नहीं ले पा रही हैं.

दरअसल, महिला की शादी 2018 में टूट गई थी. कुछ समय बाद ही उनके पति ने दूसरी शादी कर ली थी.

शादी टूटने के बाद अपने लाइफ पार्टनर की तलाश में महिला ने Plenty of Fish" नामक डेटिंग साइट पर एक व्यक्ति 'विलियम' से बात करना शुरू किया था.

कई महीनों तक शख्स ने महिला का विश्वास जीता और फिर उनसे पैसे मांगने लगा.

'विलियम' ने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है क्योंकि मलेशिया में उसका पर्स चोरी हो गया था.

इसके बाद महिला को बताया गया कि विलियम अस्पताल में भर्ती है और उसको इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. खबर सुनने के बाद महिला ने बिल चुकाया.

इसके बाद महिला ने खर्चे के लिए भी विलियम को पैसे दिए.

पैसों की मांग का सिलसिला जारी रहा और जब Ms Ford को शक हुआ कि वह धोखेबाजी का शिकार हो चुकी हैं, तब तक वह 1.6 करोड़ रुपये खो चुकी थीं.

महिला ने सेल्फ-मैनेज्ड सुपर फंड को भी खाली कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद, Ms Ford को कोई जवाब नहीं मिला.

इस घटना के बाद चार साल बाद, Ms Ford फिर से एक और ठग का शिकार हो गईं, इस बार फेसबुक पर 'नेल्सन' नाम के अजनबी ने कहा कि वह एम्स्टर्डम में रहता है.

शख्स ने कहा कि उसके पास संघीय जांच ब्यूरो (FBI) में एक दोस्त है जिसे एक चल रही जांच में मदद करने के लिए 2500 डॉलर की जरूरत है.

खतरे को समझते हुए, Ms Ford ने शुरू में इनकार कर दिया, लेकिन ठग ने उसे बताया कि पहले वे जो पैसे भेजेगा, उन्हें बिटकॉइन एटीएम में जमा कर दें.

Ms Ford ने कहा कि उनके खाते में पैसे का आना और जाना हो रहा था, जिसका उन्हें कुए पता नहीं था और जब तक उन्हें समझ में आता, उनके खाते से 1.5 करोड़ रुपये गायब हो चुके थे. इस पूरी ठगी में महिना ने कुल 4.3 करोड़ रुपये गंवा दिए.

सब कुछ खोने के बाद, Ms Ford अब ऑस्ट्रेलियाई लोगों से अपील कर रही हैं कि वे ऐसे ठगों का शिकार न बनें.

Credit: Representational Images (Pixabay)

ऑनलाइन प्यार ढूढ़ने चली थी महिला, गंवा दिए 4 करोड़, हुई बेघर,