8 November 2024
एक शख्स के टॉयलेट में एक हफ्ते के अंदर दो बार विशालकाय अजगर पहुंच गया. किसी तरह पाइप को काटकर रेस्क्यू टीम ने दोनों बार बाहर निकाला. जानें पूरी कहानी
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हार्वे बे स्नेक कैचर्स को 21 अक्टूबर को एक टॉयलेट से अजगर को हटाने के लिए कॉल आया.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
स्नैक कैचर्स के ड्रू गॉडफ्रे ने न्यूजवीक को बताया कि घर के मालिक ने हमसे संपर्क किया क्योंकि जब वह शौचालय गया तो पैन में उसे विशाल अजगर सांप मिला.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
यह एक मादा सांप थी जो शायद अपनी त्वचा को गीला करने के लिए टॉयलेट के अंदर चली गई थी. वह टॉयलेट की शीट और पाइप में अंदर तक घुसी हुई थी.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
काफी मशक्कत के बाद उसे अंदर से निकाला गया. बाद में इस अजगर को टॉयलेट से रेस्क्यू करने की पूरी स्टोरी हार्वे बे स्नेक कैचर्स के हैंडल से सोशल मीडिया पर फोटो के साथ डाली गई.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
यह विशालकाय अजगर टॉयलेट के पाइप के अंदर घुस गया था. गॉडफ्रे के मुताबिक हमें घर के नीचे पाइप को काटना पड़ा, एक छोर से छेद करना पड़ा और दूसरे छोर से फ्लश करना पड़ा.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
आखिरकार अजगर इतना परेशान हो गया कि बाहर आकर हमें देखने लगा और रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ लिया.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
कुछ दिनों बाद 25 अक्टूबर को उसी शख्स ने फिर से अपने टॉयलेट के अंदर अजगर के फुंफकारने की आवाज सुनी और हार्वे बे स्नेक कैचर्स को कॉल किया.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
गॉडफ्रे ने बताया एक बार फिर से वही सारी प्रक्रिया दोहराई गई और काफी मशक्कत के बाद टायलेट के अंदर की पाईप से दूसरे विशालकाय अजगर को बाहर निकाला गया. यह नर अजगर था.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers
वह शायद मादा की तलाश में अंदर घुसा था. क्योंकि वह आखिरी जगह थी जहां उसने गंध का निशान छोड़ा होगा.
Credit: @Hervey Bay Snake Catchers