'जिमवियर में मार्केट क्यों गई?' निशाने पर महिला
ऑस्ट्रेलियाई फिटनेस इन्फ्लुएंसर सोफी ऐलन सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं.
सोफी फिटनेस से जुड़े फोटोज-वीडियोज शेयर करके फैन्स को इंस्पायर करती हैं.
हाल ही में सोफी को अपने कपड़ों की वजह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.
सोफी ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लेगिंग्स और क्रॉप टॉप पहने नजर आईं.
सोफी ने बताया कि वह अपने रेगुलर जिमवियर में थीं, लेकिन वहां लोगों ने उन्हें अजीब नजरों से देखा.
सोफी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ ने उनका समर्थन किया है.
कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि सोफी लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रही हैं.
वहीं, एक यूजर ने कहा, 'आपने जो पहना है, वो क्रॉप टॉप नहीं, बल्कि ब्रा है.'
वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'अगर स्पोर्ट्स ब्रा पहनना किसी दूसरे को असहज करता है तो ये उनकी दिक्कत है.'
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर का मानना था कि उनका आउटफिट जगह के हिसाब से मुनासिब नहीं था.
सोफी ने बताया कि जब भी वह जिम के कपड़ों में सुपरमार्केट जाती हैं, अजनबी उन्हें असहज होकर देखते हैं.