13th January 2021

'जिमवियर में मार्केट क्यों गई?' निशाने पर महिला

ऑस्ट्रेलियाई फिटनेस इन्फ्लुएंसर सोफी ऐलन सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं. 

Credit: sopheallen instagram 

सोफी फिटनेस से जुड़े फोटोज-वीडियोज शेयर करके फैन्स को इंस्पायर करती हैं.

Credit: sopheallen instagram 

हाल ही में सोफी को अपने कपड़ों की वजह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. 

Credit: sopheallen instagram 

सोफी ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लेगिंग्स और क्रॉप टॉप पहने नजर आईं. 

Credit: sopheallen Tiktok

सोफी ने बताया कि वह अपने रेगुलर जिमवियर में थीं, लेकिन वहां लोगों ने उन्हें अजीब नजरों से देखा. 

Credit: sopheallen instagram 

सोफी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ ने उनका समर्थन किया है. 

Credit: sopheallen instagram 

कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि सोफी लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रही हैं. 

Credit: sopheallen instagram 

वहीं, एक यूजर ने कहा, 'आपने जो पहना है, वो क्रॉप टॉप नहीं, बल्कि ब्रा है.'

Credit: sopheallen instagram 

वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'अगर स्पोर्ट्स ब्रा पहनना किसी दूसरे को असहज करता है तो ये उनकी दिक्कत है.'

Credit: sopheallen instagram 

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर का मानना था कि उनका आउटफिट जगह के हिसाब से मुनासिब नहीं था. 

Credit: sopheallen instagram 

सोफी ने बताया कि जब भी वह जिम के कपड़ों में सुपरमार्केट जाती हैं, अजनबी उन्हें असहज होकर देखते हैं. 

Credit: sopheallen instagram 
ट्रेंडिंग की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More