ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 63 साल की लेस्ले मैक्सवेल अपनी फिटनेस की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
बता दें कि लेस्ले वर्कआउट करना कभी मिस नहीं करती हैं.
लेस्ले की तस्वीरों को देखकर किसी को भी उनसे रश्क हो सकता है.
लैश्ले को अक्सर लोग उनकी 20 साल की नातिन की बहन समझ लेते हैं.
लेस्ले की तस्वीरें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह 63 साल की हो चुकी हैं.
इस तस्वीर में देखिए कि लेस्ले किस तरह से हैवी वर्कआउट करते नजर आ रही हैं.
लैस्ले के इंस्टाग्राम पर 87 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
इसके अलावा वह कई सारे फिटनेस कंपटीशन भी जीत चुकी हैं.