बच्चे पैदा मत करो, मॉडल ने बताए 118 कारण, शेयर की लिस्ट

6 December 2023

Credit: ellie_gonsalves/instagram

कहते हैं कि बच्चे पैदा करना, उन्हें पालना पोसना एक फुल टाइम जॉब है और इसमें माता पिता को बहुत बलिदान देने पड़ते हैं.

इसके बावजूद लोग इसे ब्लैसिंग मानते हैं और माता पिता बनने की खुशी चाहते हैं

हालांकि जिम्मेदारी के चलते कुछ लोग देरी से बच्चे पैदा करते हैं तो कई माता पिता बनना ही नहीं चाहते.

लेकिन हाल में एक ऑस्ट्रेलियाई मॉडल में बच्चे पैदा न करने के लिए 118 कारण बताकर बहस छेड़ दी है.

Ellie Gonsalves की लिस्ट में जिम्मेदारी के अलावा अजीब चीजें हैं जैसे- आपका बच्चा रेपिस्ट या सीरियल किलर बन गया तो?

एली ने अपने इंस्टाग्राम ellie_gonsalves पर ये कारण शेयर किए लोग उनपर भड़क गए.

वहीं कुछ लोगों ने एली के विचार का समर्थन भी किया और कहा कि लोग कैसे इस महिला को कमेंट में टॉर्चर कर रहे हैं.

कुछ ने कहा कि ऐली बिल्कुल सही कह रही है.